
बीबीएन,बीकानेर, 11 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर का सांस्कृतिक आसमान देशभक्ति के नए रंग में रंगने वाला है। सामाजिक सरोकार और शिक्षा में सुधार के लिए कार्यरत ‘प्रयत्न स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ 13 से 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न विद्यालयों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्वराज’ का मंचन करेगा। इसमें गुड़गांव से आई 15 सदस्यीय टीम देशभक्ति, इतिहास और कला के संगम से सजी प्रस्तुतियां देगी।
संस्था के संस्थापक पुनीत सुशील ने बताया कि प्रयत्न पिछले 16 वर्षों से शिक्षा, कला, साहित्य और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस बार बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य स्थानीय विद्यार्थियों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का संचार करना है।
इस दौरान जानकारी देते हुए बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी दयानंद शर्मा ओर अविनाश गोयल ने बताया कि ‘स्वराज’ मंचन के अंतर्गत कलात्मक नाट्य, संगीत और नृत्य के माध्यम से देश की स्वतंत्रता गाथा को जीवंत किया जाएगा। दिल्ली, एनसीआर और गुड़गांव में अपनी विशेष पहचान बना चुकी यह प्रस्तुति पहली बार बीकानेर के स्कूलों में होने जा रही है। 13, 14 और 15 अगस्त को शहर के छह प्रमुख विद्यालयों में यह शो प्रदर्शित होगा।
कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित विद्यालयों या संस्था से सीधे संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों का मानना है कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारेगी बल्कि शहर की शिक्षा व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव की राह खोलेगी।
—