
बीबीएन, नेटवर्क, 14 सितंबर। एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। काले धुएं और तेज़ लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा गया।
यह हादसा गुजरात के भरूच में GIDC पानोली क्षेत्र में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने या मौत की पुष्टि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का सही आकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और प्रशासन घटना की जाँच कर रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग संभवतः तकनीकी खराबी या अन्य कारणों से लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जाँच के बाद ही होगी।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में औद्योगिक क्षेत्र में इतनी भीषण आग लगी है। इससे पहले 2 अप्रैल को बनासकांठा जिले के दीसा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें मध्य प्रदेश से आए 21 मजदूरों की मौत हो गई थी। उस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। वर्तमान घटना में भी प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।
—