
बीबीएन, नेटवर्क, 2 सितंबर। कोटपूतली-बहरोड़ ज़िले की शाहजहाँपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा-चुरा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घिलोठ निवासी सचिन कुमार को पकड़कर उसके पास से 49.777 किलोग्राम डोडा-चुरा जब्त किया। बरामद माल की बाज़ार में कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई 2 सितंबर को घिलोठ स्थित श्री श्याम ट्रांसपोर्ट ऑफिस से की गई, जहां से आरोपी मादक पदार्थों की आपूर्ति का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन कुमार खुद ट्रांसपोर्ट ऑफिस चलाता है और सामान ढोने के बहाने मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से डोडा-चुरा मंगवाता था।
इस पूरी कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश और थानाधिकारी मनोहर लाल की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने किया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
—