
बीबीएन,बीकानेर, 2 अगस्त। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थित पीबीएम अस्पताल में शनिवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) की 59वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं सोसायटी अध्यक्ष विश्राम मीणा ने की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए क्लेम रिजेक्शन की बढ़ती दर पर चिंता जताई और इसे कम करने के निर्देश दिए।
मीणा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को बेहतर बनाए और क्लेम रिजेक्शन को न्यूनतम करने के प्रयास करे। उन्होंने टेंडर व बिल प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर जोर देते हुए तकनीकी समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिए ताकि नीतियों का लाभ किसी एक फर्म तक सीमित न रह जाए और अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
बैठक में पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति से अवगत कराया। संभागीय आयुक्त ने यूरोलॉजी विभाग की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए डॉ. अजय गांधी को बधाई दी और ‘बेस्ट विभागाध्यक्ष’ व ‘बेस्ट डॉक्टर’ पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिले।
इस अवसर पर एसपीएमसी के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, एसएसबी अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नौरंगलाल महावर, डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ. जीएस तंवर, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. मनोहरलाल दवा, डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में शामिल सदस्यों ने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव साझा किए।