
बीबीएन,बीकानेर, 27 जुलाई। झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हादसे के बाद बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का सर्वे कराने का ऐलान किया है।
व्यास ने विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (SDMC) के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर 28 और 29 जुलाई को दो दिन के भीतर सर्वे पूरा कर रिपोर्ट विधायक सेवा केंद्र को सौंपने को कहा है। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष रखी जाएगी।
विधायक ने साफ कहा — “आप सभी स्कूलों में सरकार के प्रतिनिधि हैं। बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
चार अहम बिंदुओं पर मांगी रिपोर्ट:
1. स्कूल भवन की वर्तमान स्थिति
2. बरसात के पानी की निकासी व्यवस्था
3. पेयजल की उपलब्धता
4. शौचालयों की सफाई और स्थिति
व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में बेहद गंभीर हैं और दो दिनों में कई अहम बैठकें कर चुके हैं। स्कूलों की मरम्मत और रखरखाव के लिए विधायक निधि से बजट जारी करने की अनुमति भी मिल चुकी है।
झालावाड़ हादसे पर जताया शोक:
विधायक ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
शिक्षकों और समिति से सहयोग की अपील:
व्यास ने विद्यालयों के प्रबंधन और शिक्षकों से भी इस कार्य में पूरा सहयोग देने की अपील की, ताकि किसी भी तरह की चूक को रोका जा सके और मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की असली तस्वीर रखी जा सके।
—