
बीबीएन,बीकानेर, 2 अगस्त। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) से बीएससी ऑनर्स पाठ्यक्रम के लिए औपचारिक मान्यता मिल गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन के.के बजाज , प्रेसीडेंट डॉ. राकेश भार्गव और डॉ. बजरंग सिंह राठौर ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में देश के करीब 20 राज्यों के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। संस्था का उद्देश्य निकट भविष्य में खुद को पिलानी यूनिवर्सिटी की तर्ज पर स्थापित करना है और उसी स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने ग्रामीण भारत में उच्च शिक्षा का नया मॉडल पेश किया है। देशभर के छात्र आज इस विश्वविद्यालय को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चुन रहे हैं, बल्कि बेहतर प्लेसमेंट और समग्र विकास के अवसरों के कारण भी इसे प्राथमिकता दे रहे हैं।
NAAC से ‘A’ ग्रेड, ASSOCHAM से मिला राष्ट्रीय सम्मान
आरएनबी यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से ‘A’ ग्रेड मिल चुका है। इसके साथ ही, ग्रामीण भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विश्वविद्यालय को ASSOCHAM की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण और उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रम
यह विश्वविद्यालय छात्रों को केवल डिग्री नहीं देता, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास और रोजगार की संभावनाओं पर भी पूरा ध्यान देता है। पाठ्यक्रमों को उद्योग की मांग के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि छात्र स्नातक के साथ ही नौकरी के लिए भी तैयार हो सकें।
प्लेसमेंट में भी अव्वल
विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल सक्रिय रूप से काम करता है और छात्रों को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर दिलाने में मदद करता है। यही वजह है कि यहां से पढ़े कई छात्र आज देश-विदेश की नामचीन कंपनियों में कार्यरत हैं।
विश्व स्तरीय सुविधाएं और अंतरराष्ट्रीय मान्यता
आरएनबी यूनिवर्सिटी को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। साथ ही यह ISO 9001 प्रमाणित है और भारतीय गुणवत्ता परिषद के राष्ट्रीय गुणवत्ता संवर्धन बोर्ड का सदस्य भी है। विश्वविद्यालय का बुनियादी ढांचा अत्याधुनिक है, जो छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षण वातावरण प्रदान करता है।
सभी स्तरों पर शिक्षा की सुविधा
यहां डिप्लोमा से लेकर डॉक्टरेट तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिनमें B.Tech, BA, B.Com, B.Sc, MBA, M.Com, LLM, MCA जैसे कई प्रमुख कोर्स शामिल हैं।
शिक्षा के साथ संस्कारों का मेल
आरएनबी यूनिवर्सिटी का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को सामाजिक, नैतिक और वैश्विक दृष्टिकोण से भी तैयार करती है।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने जिस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, वह न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात है।