
बीबीएन, नेटवर्क। एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय के निदेशक का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को शहर में जमकर हंगामा हुआ। वीडियो के प्रसारित होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। विद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों और सामाजिक संगठनों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मामला उदयपुर के ए-वन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जिसके निदेशक डॉ. एम.एल. चांगवाल के कथित आपत्तिजनक वीडियो उनके समाज के एक निजी ग्रुप में साझा किए गए थे। इन वीडियो के सार्वजनिक होते ही वे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिससे शहर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
शिक्षा जगत की गरिमा पर सवाल
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिस व्यक्ति पर स्कूल संचालन की जिम्मेदारी है, उसकी ऐसी हरकत न केवल नैतिकता के खिलाफ है, बल्कि शिक्षा जगत की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। प्रदर्शन के दौरान स्कूल गेट पर ‘शर्म करो’, ‘ऐसे व्यक्ति को पद से हटाओ’ जैसे नारे लगे।
पुलिस ने मोर्चा संभाला
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं अभिभावकों में गहरी चिंता और रोष व्याप्त है।