
बीबीएन, बीकानेर, 4 अगस्त। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशा तस्करों की एक और कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नाकाम कर दिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीएसएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब आधा किलो हेरोइन बरामद की है। इस नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बीएसएफ को यह सफलता संगतपुरा गांव के पास एक खेत से मिली, जहां संदिग्ध हालत में एक पैकेट पड़ा हुआ मिला। पैट्रोलिंग के दौरान जवानों की नजर इस पर पड़ी और तुरंत जांच की गई।
खेत में मिला संदिग्ध पैकेट, ड्रोन से गिराने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवान सीमा से लगे इलाकों में नियमित गश्त पर थे। इस दौरान संगतपुरा गांव के एक खेत में उन्हें एक संदिग्ध पैकेट दिखाई दिया। पैकेट की तलाशी लेने पर उसमें हेरोइन पाई गई, जिसका वजन करीब 500 ग्राम था।
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में गिराई गई होगी। पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन से भारत में नशे की खेप भेजने की कोशिश करते रहे हैं।
बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी
बरामदगी के बाद बीएसएफ ने मटीली राठन थाना पुलिस के साथ मिलकर इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जांच की जा रही है कि कहीं और भी ऐसे पैकेट तो नहीं गिराए गए हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह खेप किन स्थानीय तस्करों को सप्लाई की जानी थी।
गांवों में बढ़ाई गई चौकसी
घटना के बाद श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और बीएसएफ के जवान हर आने-जाने वाले वाहन की कड़ी जांच कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए कहा गया है।
नशा तस्करों के नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही इस तस्करी के पीछे जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में नशा तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान जारी है।