
बीबीएन, नेटवर्क । उधमपुर ज़िले की पहाड़ी सड़कें गुरुवार को एक और दर्दनाक हादसे की गवाह बनीं।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 187वीं बटालियन के जवानों से भरी एक बस अचानक खाई में जा गिरी, जिससे तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना सुबह क़रीब 10:30 बजे की है, जब 18 जवानों को लेकर बस कदवा से बसंतगढ़ की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में गिर पड़ा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सड़क की तीव्र ढलान और मोड़ पर चालक का नियंत्रण छूट गया। घायल जवानों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि सभी आवश्यक बचाव और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में जवानों की आवाजाही की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
—