
बीबीएन, नेटवर्क,10 अगस्त। गांव की रोही में जिंदा मोर्टार गोला मिलने से दहशत फैल गई। मोर्टार गोले को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया।
तत्काल सरपंच की ओर से सूचना मिलने पर मणिपुर के चांडेल जिले में असम राइफल्स के जवानों की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया। एल थिंकांगफाई गांव के पास 51 मिमी का जिंदा मोर्टार गोला मिलने से गांव में दहशत फैल गई थी, लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नियमित गश्त के दौरान असम राइफल्स के दल को यह खतरनाक गोला मिला। ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा बन चुके इस गोले को निष्क्रिय करने के लिए 14 सदस्यीय विशेष बम निष्क्रिय दस्ते को मौके पर भेजा गया। टीम ने सटीक और नियंत्रित विस्फोट कर मोर्टार को नष्ट कर दिया। इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो गई।
असम राइफल्स की यह कार्रवाई न केवल उनकी सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म का प्रमाण है, बल्कि उत्तर-पूर्व में लोगों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है।