
बीबीएन, नेटवर्क, 10 अगस्त। आल इंडिया कारपेट यार्न स्पिनर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन (एसिसडा) ने बीकानेर-प्रयागराज के बीच चलने वाली 12403-12404 सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन विस्तार कर वाराणसी तक चलाने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन ने रेल मंत्री को पत्र भेजा है।
एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र जैन ने बताया कि कालीन निर्माण में प्रयुक्त 80 प्रतिशत कच्चा माल राजस्थान के बीकानेर से आता है। भदोही में बड़ी संख्या में राजस्थान के व्यापारी रहते हैं और उनका बीकानेर से सीधा संपर्क न होने के कारण उन्हें हर बार प्रयागराज होकर यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
व्यापारियों के मुताबिक, ट्रेन को भदोही होते हुए वाराणसी तक बढ़ाने से कालीन उद्योग को बड़ी सुविधा मिलेगी और बीकानेर के यात्री भी धार्मिक नगरी वाराणसी का लाभ उठा सकेंगे।
एसोसिएशन ने तर्क दिया कि इसके लिए समय सारिणी में कोई बदलाव आवश्यक नहीं है, क्योंकि ट्रेन प्रयागराज में 17 से 18 घंटे तक खड़ी रहती है। इसे प्रयागराज से जंघई, भदोही होते हुए वाराणसी या बनारस तक आसानी से संचालित किया जा सकता है। साथ ही भदोही स्टेशन पर स्टॉपेज देने की भी मांग की गई है।