
बीबीएन, नेटवर्क, 12 अगस्त। ड्यूटी के दौरान बीएसएफ के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्मह्त्या कर ली। खून से लथपथ जवान को उसके साथियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के ढेंकनाल ज़िले के कामाख्यानगर थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव के निवासी सुरेश, पिछले कुछ वर्षों से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में रह रहे थे। करीब 15 वर्षों से बीएसएफ में सेवा दे रहे बिस्वाल हाल ही में छुट्टी बिताकर लौटे थे। मात्र नौ दिन पहले ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपनी पोस्टिंग जॉइन की थी।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी मां को मोबाइल संदेश भेजा और आत्महत्या का कारण बताया। इसके बाद मां से फोन पर बात करते हुए उन्होंने ट्रिगर दबा दिया। अंतिम संदेश में सुरेश ने पत्नी, छोटे भाई और ससुराल वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
बीएसएफ अधिकारियों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। मृतक की मां कादम्बिनी बिस्वाल ने आरोप लगाया कि बड़ी बहू और बड़े बेटे के बीच लंबे समय से चल रहे वैवाहिक विवाद तथा बड़ी बहू का छोटे बेटे से विवाद भी सुरेश के मानसिक तनाव का कारण बना। पीछे रह गई है उनकी पत्नी और सात साल की मासूम बेटी। मामले की जांच बीएसएफ और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।