
बीबीएन, नेटवर्क, 13 अगस्त। आज तड़के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दौसा ज़िले के बापी के पास उस समय हुआ, जब सभी श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ज़िला प्रशासन और पुलिस मौके पर
दौसा के ज़िला कलेक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार, घायलों में 7 से 8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि 3 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही ज़िला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
श्रद्धालुओं का सफर बना आख़िरी यात्रा
एसपी सागर राणा ने बताया कि सभी मृतक और घायल खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की ज़ोरदार टक्कर हो गई। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
—