
बीबीएन, नेटवर्क , 18 अगस्त। राजस्थान की सियासत एक बार फिर सनसनीखेज वारदात से हिल गई है। अजमेर जिले के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित ने अपनी कथित प्रेमिका के कहने पर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए उसने लूट की कहानी गढ़ी, मगर पुलिस की पैनी जांच के आगे उसका झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति रोहित, उसकी प्रेमिका ऋतु समेत सभी सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
योजनाबद्ध हत्या का खुलासा
एसपी वंदिता राणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 10 अगस्त को रोहित ने अपनी पत्नी संजू उर्फ संजना सैनी की हत्या की थी। शुरुआत में मामला लूट के इरादे से हत्या जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था। इसी वजह से वह तीन साल से पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था।
15 दिन पहले रचा षड्यंत्र
पुलिस के अनुसार रोहित पिछले 15 दिनों से पत्नी की हत्या की योजना बना रहा था। राखी के अगले दिन जब संजू अपने पीहर से पति संग लौट रही थी, तभी सिलोरा मार्ग के सुनसान इलाके में रोहित ने दो दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद उसने घटनास्थल को लूट जैसा दिखाने की कोशिश की।
प्रेमिका भी पुलिस के शिकंजे में
जांच में खुलासा हुआ कि रोहित ने यह कदम अपनी प्रेमिका ऋतु के दबाव और कहने पर उठाया। पुलिस ने आरोपी पति के साथ ऋतु, उसके साथी रवि और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
—