
रेंज स्तर से शुरू हुई पुलिस समीक्षा बैठकें
बीबीएन, नेटवर्क,19 अगस्त । सूबे में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था पर सवालों के बीच अब पुलिस मुख्यालय ने मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने भरतपुर रेंज की बड़ी समीक्षा बैठक की। इसमें संगठित अपराध, साइबर ठगी, अवैध खनन और लंबित मामलों पर खास तौर से चर्चा की गई।
ढिलाई बर्दाश्त नहीं: डीजीपी
बैठक में डीजीपी ने साफ कहा कि अपराध रोकने में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। अपराधियों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि “जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज
बैठक में लापरवाही सामने आने पर डीजीपी ने सख्त कदम उठाए। सवाई माधोपुर के एएसपी राम कुमार कसवां और डीग के एएसपी अखलेश कुमार शर्मा को परामर्श ज्ञापन थमा दिया गया। वहीं हिंडौन सीओ गिरधर सिंह और गंगापुर सिटी सीओ संतराम मीना को एपीओ कर दिया गया।
महिला सुरक्षा और गश्त पर जोर
बैठक में महिला सुरक्षा, थानों की कार्यशैली, गश्त व्यवस्था और लंबित मामलों के निस्तारण पर भी डीजीपी ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों की जांच गुणवत्ता से की जाए और जनता के साथ पुलिस का व्यवहार संवेदनशील होना चाहिए।
ट्रैफिक और नाकाबंदी पर सख्ती
डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी की जाए। सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।
नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा
नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की भी बैठक में समीक्षा हुई। डीजीपी ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नए प्रावधानों का गहन अध्ययन कर इन्हें पूरी तत्परता और पारदर्शिता से लागू करें।
आला अफसर रहे मौजूद
इस बैठक में भरतपुर रेंज के आईजी कैलाश विश्नोई समेत धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर जिलों के एसपी, एएसपी और थाना प्रभारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—