
आधा दर्जन पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
बीबीएन, नेटवर्क, 23 अगस्त। दो समुदायों के बीच पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक युवक की बरसी के मौके पर तनाव बढ़ा और परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी भीड़ ने धावा बोल दिया। घटना प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक के परिजनों और समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंका और लाठी–पत्थरों से हमला किया। अचानक हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अरनोद अस्पताल ले जाया गया, बाद में गंभीर रूप से घायल दो जवानों को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि इस हिंसा की जड़ एक युवक की संदिग्ध मौत है, जिसका जिम्मेदार मृतक के परिजन दूसरे समुदाय को मानते हैं। बरसी के मौके पर मृतक के घर जुटे रिश्तेदारों ने विरोध जताते हुए दूसरे समुदाय के मकान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस बल पहुंचा तो भीड़ ने हमला कर दिया और पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।
घटना के बाद जिले के कई थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया और हालात पर काबू पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—