
बीबीएन, बीकानेर,23 अगस्त। बीकानेर रेंज में शुक्रवार देर रात पुलिस ने सख़्त नाकाबंदी कर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर रात 10 बजे से 12 बजे तक चले इस अभियान में रेंज के तीनों जिलों श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेरमें एक साथ कार्रवाई की गई।
रेंजभर में 80 से अधिक नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए थे। अभियान की अगुवाई महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने की। अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान नशे और शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशे व अवैध शराब की तस्करी रोकने की दिशा में अहम कदम है। रेंज में आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
1. एनडीपीएस एक्ट के तहत श्रीगंगानगर में दो मामले दर्ज कर 43.700 किलो डोडा पोस्त और 1.042 किलो अफीम जब्त की गई। वहीं चूरू जिले में तीन मुकदमे दर्ज हुए और 43.735 किलो डोडा पोस्त के साथ 65 ग्राम अफीम बरामद की गई।
2. आबकारी अधिनियम के तहत बीकानेर जिले में 270 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। चूरू जिले में 10 हजार लीटर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब और 8,640 लीटर देशी शराब जब्त की गई।
3. बीएनएस प्रकरणों में बीकानेर में 170, श्रीगंगानगर में 3 और चूरू जिले में 1 आरोपी पर कार्रवाई की गई।
4. आर्म्स, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में श्रीगंगानगर से 3 और चूरू से 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।
—