
बीबीएन,बीकानेर, 23 अगस्त। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। बीकानेर रेंज के महानीरीक्षक पुलिस ने सख़्त निर्देश दिए हैं कि तेज़ रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना, सड़क की खराब स्थिति और मोबाइल फोन का इस्तेमाल मुख्य कारण हैं।
जिला स्तर पर विशेष कदम

दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट की पहचान कर नक्शा तैयार किया जाएगा।सड़क सुधार के लिए NHAI, PWD और नगर निकायों से समन्वय किया जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में पोस्टर, नुक्कड़ नाटक और व्याख्यान के जरिए सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाई जाएगी।CSR के सहयोग से प्रमुख स्थानों पर रिफ्लेक्टिव बोर्ड और संकेतक लगाए जाएंगे।
थाना स्तर पर सख्ती
- रात 6 बजे से 12 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान।
- हेलमेट और सीट बेल्ट की कड़ी जांच।
- स्पीड ब्रेकर और सिग्नल व्यवस्था सुधारना थाना पुलिस की जिम्मेदारी।
- हाईवे पर रौशनी और आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए स्थानीय निकायों को पत्र भेजा जाएगा।
निगरानी और रिपोर्टिंग
- 112 और 108 वाहनों की रिस्पॉन्स टाइम मॉनिटरिंग।
- थानों से रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड।
- वृताधिकारी स्तर पर कारण विश्लेषण और समय-समय पर समीक्षा।
- हर महीने दुर्घटनाओं की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
—