
बीबीएन,बीकानेर, 24 अगस्त । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को अमेरिका के बोस्टन में आयोजित राजस्थान मेडिकल एलुम्नी एसोसिएशन के 34वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष सम्मान से नवाजा गया। 21 से 24 अगस्त तक चले इस सम्मेलन में डॉ. सोनी को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में सम्मानित किया गया।
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें यह सम्मान मिला। इस अवसर पर उन्होंने ‘इंडियन पर्सपेक्टिव ऑफ हेल्थ केयर’ विषय पर व्याख्यान दिया और एसपी मेडिकल कॉलेज की ई-लाइब्रेरी को उन्नत करने की अपील भी रखी।
https://bitli.in/by0qTHo
सम्मेलन में अमेरिका और भारत के 350 से अधिक प्रख्यात चिकित्सकों ने भाग लिया, जिनमें राजस्थान से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल थे। इस सम्मान को डॉ. सोनी की व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ राजस्थान की चिकित्सा शिक्षा के वैश्विक पहचान की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
—