
बीबीएन, नेटवर्क, 25 अगस्त। यमन की राजधानी सना रविवार को जोरदार धमाकों से दहल उठी। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों पर हवाई हमला किया, जिसमें शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हैं। घायलों को लगातार अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
क्लिक करें और खरीदे सस्ते कपड़े : मानसून सेल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति भवन के निकट स्थित बिजली संयंत्र और ईंधन भंडारण केंद्र को भी निशाना बनाया गया। इजरायली सेना का कहना है कि ये ठिकाने हूती विद्रोहियों द्वारा सैन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। रक्षा मंत्री ने पुष्टि की कि 14 युद्धक विमानों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और करीब 40 बम गिराए गए।
पिछले दिनों हूती समूह ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमलों को तेज़ कर दिया था। सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि सना पर किया गया यह बड़ा हमला उसी का जवाब है।
हूती संगठन ने इस कार्रवाई को “क्रूर आक्रमण” बताया और आरोप लगाया कि नागरिक ढांचे को निशाना बनाया गया। उन्होंने इजरायल के साथ-साथ अमेरिका को भी इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया।
—