
बीबीएन,बीकानेर, 24 अगस्त। बीकानेर से लगभग 95 किलोमीटर दूर नोखड़ा गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बीज के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही दर्शनार्थियों का सिलसिला जारी रहा। इस मौके पर विधायक जेठानंद व्यास, शिवरतन अग्रवाल ‘फना बाबू’, मधु बाबू और शिवकिसन ने बाबा के दर्शन किए और मंदिर परिसर में चल रहे सेवा कार्यों का जायजा लिया।
शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में बीते 45 वर्षों से पैदल यात्रियों के लिए लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। हर साल भादवे के मेले में रानी बाजार स्थित बाबा मित्र मंडल सेवा शिविर लगाता है, जो यात्रियों के लिए आश्रय और सहयोग का प्रमुख केंद्र बन चुका है। इस वर्ष सेवा यात्रा 21 अगस्त दोपहर से शुरू होकर 27 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगी।
ये रहेंगी सेवा व्यवस्थाएँ
- भोजन व प्रसाद: 24 घंटे चाय, रस्क, बूंदी और मेथी मठरी की सेवा। दिन में सांगरी, आलू-बड़ी की सब्जी और ताजा फुल्के, जबकि प्रसाद में सूजी का हलवा और दूज को चूरमा।
- नहाने की सुविधा: सुबह 8 से शाम 5 बजे तक महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग फव्वारे।
- ठंडा पेय: सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ग्लूकोज और रसना की व्यवस्था।
- शाम का भंडारा: रात में सात बजे से बाबा की इच्छा तक।
- स्वच्छता व चिकित्सा: अलग-अलग शौचालय तथा 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था।
स्थानीय लोगों ने बाबा मित्र मंडल के इन प्रयासों को भक्ति और सेवा का अद्वितीय उदाहरण बताया। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह परंपरा केवल सुविधा ही नहीं बल्कि आस्था और समर्पण का प्रतीक भी है।
—