
बीबीएन, नेटवर्क, 27 अगस्त। जैसलमेर ज़िले के भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में सोमवार शाम 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया।
युवक का शव घर में बने पानी के हौद से बरामद हुआ। मौके से मिले सुसाइड नोट में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ नाम दर्ज हैं, जिन पर मानसिक दबाव और धमकाने के आरोप लगाए गए हैं।

मृतक की पहचान दूदाराम सारण के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को सीएचसी भणियाणा की मॉर्च्यूरी में रखवाया, लेकिन मंगलवार सुबह परिजन और आरएलपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और शव उठाने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के बिना अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
परिजनों ने दावा किया कि दूदाराम बेनीवाल का कट्टर समर्थक था और अक्सर आरएलपी की गतिविधियों से जुड़ा रहता था। यहां तक कि उसके सीने पर बेनीवाल का टैटू भी गुदा हुआ था। परिवार का कहना है कि पुलिस और कुछ युवकों की प्रताड़ना से वह लंबे समय से परेशान चल रहा था।
थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया कि मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ होगी। पुलिस का कहना है कि हाल ही में दूदाराम का नाम एक गुमशुदगी मामले में सामने आया था, जिसके बाद वह दबाव में आ गया होगा।
इस घटना पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी शोक जताया और कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई यह मौत बेहद दुखद है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने इस मामले में राजस्थान पुलिस अधिकारियों से बात की है। युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन और कार्यकर्ता सच्चाई सामने आने तक धरना देने पर अड़े हैं। वहीं, पुलिस पर लगे आरोपों ने उसकी कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
–