
जम्मू-कश्मीर में मूसलधार बारिश से तबाही
बीबीएन, नेटवर्क , 27 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अधक्वारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के समीप बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें 31 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यात्रा रोकी गई, रेस्क्यू जारी
रियासी के पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया कि मार्ग पर भारी मलबा गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा तत्काल स्थगित कर दी है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
रेल यातायात पर असर
लगातार बारिश और बाढ़ से जम्मू-कश्मीर की रेल सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। चक्की नदी में बाढ़ और मिट्टी धंसने से पठानकोट कैंट–कंड्रोरी खंड पर रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इससे सैकड़ों यात्री विभिन्न स्थानों पर फँस गए हैं।
श्रद्धालु फँसे, भय का माहौल
बिहार के चंपारण से आए दशरथ नामक श्रद्धालु ने कहा कि ‘‘हम दर्शन कर लौटना चाहते थे, लेकिन ट्रेनें बंद होने से यहाँ फँस गए हैं। हादसे की खबर से हम बेहद डरे हुए हैं।’ इसी तरह मोतिहारी की राजकुमारी देवी ने बताया कि उनका परिवार दो दिन पहले दर्शन को आया था, अब वापसी संभव नहीं है।
सरकार व प्रशासन की प्रतिक्रिया
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अधक्वारी के पास भूस्खलन हुआ है और बचाव अभियान जारी है।।गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख व्यक्त किया और बताया कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँच चुकी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से स्थिति की जानकारी ली।
उपराज्यपाल कार्यालय ने शोक संवेदना जताते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘‘लगातार बारिश ने जम्मू प्रांत में भारी तबाही मचाई है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है।’’
हालात बिगड़े, चेतावनी जारी
भारी बारिश से जम्मू जिले में कई पुल ढह गए हैं। बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए हैं। केवल छह घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। सबसे अधिक असर जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, कोट भलवाल, कठुआ और ऊधमपुर क्षेत्रों में देखा गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और मूसलधार बारिश तथा तूफान की संभावना बनी हुई है।
—