
बीबीएन,बीकानेर, 29 अगस्त। राजस्थान ग्रामीण बैंक की ओर से अधिवक्ता राजेश राजपुरोहित को जिला स्तर पर बैंकिंग पैनल अधिवक्ता नामित किया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राजपुरोहित की देखरेख में अब बीकानेर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों और अन्य जरूरतमंदों को ऋण आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस पैनल के जरिए जिले में ग्रामीण विकास, स्वरोजगार और वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं को और गति मिलेगी। फिलहाल बीकानेर जिले में 1600 से अधिक बैंक शाखाएं सक्रिय हैं, जिनमें 26 वाणिज्यिक बैंक और 2 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल हैं।
राजपुरोहित ने बताया कि इस पैनल के गठन से जिले में बैंकिंग व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सुगम बनेगी। किसानों तथा युवाओं के लिए ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया सरल होगी।
—