
बीबीएन,बीकानेर, 7 सितंबर। लॉरेंस गैंग से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को बीकानेर पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 12 ज़िंदा कारतूस और एक मैगज़ीन बरामद की। पकड़े गए अपराधी शहर में किसी गंभीर घटना की साज़िश रच रहे थे। समय रहते पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। श्रवण सिंह सोडा और राजेश तरड बीकानेर सहित अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं। पुलिस ने बताया कि श्रवण सिंह सोडा कुख्यात हथियार तस्कर है जबकि राजेश तरड खाजूवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 25-25 मुक़दमे दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों अपराधी लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के संपर्क में थे और शहर में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। बीकानेर में पुलिस की विशेष टीम लगातार निगरानी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने रात्रि में अभियुक्तों को पकड़कर कड़ी पूछताछ की और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।
आईजीपी हेमंत शर्मा और एसपी कविंद्र सिंह सागर की मॉनिटरिंग में पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई की। एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, एएसपी विशाल जांगिड़, साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि यह मामला आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि श्रवण सोडा ‘सोढा’ नाम से अपनी अलग गैंग भी चला रहा है। कुछ समय पहले खाजूवाला क्षेत्र में इसकी गैंग से दो लोगों को गिरफ्तार कर दो पिस्टल बरामद की गई थीं। वहीं, गुजरात के गांधीनगर थाने में अपहरण व फिरौती के मामले में भी श्रवण सिंह सोडा वांछित है।
समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी घटना को टाल दिया, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राहत महसूस की जा रही है।
—