
मधु किन्नर की हत्या का राज़ बेनकाब, किन्नर समुदाय की प्रतिद्वंद्विता से जुड़ा मामला
बीबीएन, नेटवर्क, 22 सितंबर। नीमराना में दस दिन पहले हुई मदु किन्नर की सनसनीखेज़ हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे आपसी वर्चस्व की जंग थी और इसके लिए 15 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस मामले में हत्या की साजिश रचने वाली किन्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शूटर की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि 10 सितंबर को नीमराना के मौलिडिया इलाके में मदु किन्नर अपनी साथियों के साथ गाड़ी में बैठी थीं। उसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार ने पास आकर पिस्टल से गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। घायल मदु को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद पुलिस के लिए शूटर को पकड़ना चुनौती बन गया। आधा दर्जन टीमें गठित की गईं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस बीच जागुवास रोड पर जली हुई बाइक और कपड़े मिले, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। बाइक की नंबर प्लेट हरियाणा की पाई गई और मालिक की पहचान झज्जर निवासी के रूप में हुई। इन इनपुट्स के आधार पर पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची।
पुलिस की घेराबंदी की भनक लगते ही शूटर फरार हो गया, लेकिन उसका एक साथी पकड़ा गया जिसने पूरी साजिश का राज खोल दिया। पूछताछ में सामने आया कि मदु किन्नर की हत्या के पीछे किन्नर समुदाय के भीतर वर्चस्व कायम करने की कोशिश थी पुलिस का कहना है कि शूटर की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—