
रोटरी क्लब व एडिटर एसोसिएशन की साझेदारी में हुआ मेले का आगाज़
बीबीएन,बीकानेर, 16 अक्टूबर । रोटरी क्लब भवन में दीपोत्सव मेला का उद्घाटन धर्मगुरु विमर्शानंद गिरी जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया। मेले में शामिल हुए समाजसेवी, व्यापारी और शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित लोग, इस उत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पीडीजी राजेश चूरा ने कहा, “यह मेला न केवल बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों और कारीगरों के लिए भी सुनहरा अवसर है।” सह प्रांतपाल पंकज पारीक ने सामाजिक एकता और आर्थिक विकास पर जोर देते हुए आम जनता से इस मेले में शामिल होने की अपील की।
मेले में खेल-झूले, फूड जोन, उत्पाद प्रदर्शनी और सात मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जो सभी उम्र के लोगों के लिए आकर्षक हैं। आयोजकों ने 500 रुपये से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष कूपन ऑफर की भी घोषणा की।ज्योतिषाचार्य अनिल पुरोहित ने बताया कि दीपावली का यह मेला प्रकाश और सौभाग्य का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का एक अनूठा माध्यम है। वहीं शिक्षा क्षेत्र के गुरुजन भी बच्चों और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
आयोजकों ने सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के माध्यम से मेले की व्यापक जानकारी साझा की, जिससे बीकानेर वासियों में उत्साह देखने को मिला। आयोजकों का कहना है कि यह मेला न केवल खरीदारी और मनोरंजन, बल्कि सामाजिक और व्यापारिक विकास के नए अवसर भी प्रस्तुत करेगा।
—