
बीकानेर में सख़्त हुई रात्रिकालीन गश्त, तीन अधिकारियों पर निगरानी की कमान
बीबीएन,बीकानेर, 8 अक्टूबर। दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों ओर दीपावली पर्व के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए बीकानेर पुलिस प्रशासन ने बुधवार को रात्रिकालीन गश्त की नई रूपरेखा लागू की है। इस पहल के तहत विभिन्न सर्किलों में निगरानी और गश्त की जिम्मेदारी तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है।

आदेशानुसार, आरपीएस अधिकारी श्रवण दास संत (CO सिटी) को जनरल चैकिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस लाइन बीकानेर के सर्किल इंस्पेक्टर रानी दान को कनिष्ठ नगर गश्त चैकिंग अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, थाना नापासर के SHO लक्ष्मण सिंह (SI) को सुबह 3 बजे से 8 बजे तक मॉर्निंग गश्त प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य रात्रिकालीन गश्त को अधिक प्रभावी बनाना और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की निगरानी से अपराध पर अंकुश लगेगा और शहरवासी अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने नागरिकों से भी सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
—