
बीबीएन, नेटवर्क, 25 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय समन्वय बैठक इस वर्ष 5 से 7 सितंबर 2025 तक राजस्थान के जोधपुर शहर में आयोजित होगी। यह बैठक प्रतिवर्ष होती है, गत वर्ष इसका आयोजन केरल के पालक्काड में हुआ था।
तीन दिवसीय इस बैठक में संघ प्रेरित 32 विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इनमें राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ समेत कई संगठन शामिल हैं।
बैठक में राष्ट्रीय एकात्मता, सुरक्षा, सामाजिक दृष्टिकोण और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार जैसे विषयों पर गहन विमर्श होगा। साथ ही हाल में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं की समीक्षा और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
बैठक में सहभागी संगठन अपने-अपने कार्यक्षेत्र की उपलब्धियां, अनुभव और आगामी योजनाएं साझा करेंगे। इसके साथ ही संघ की शताब्दी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न संगठनों की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में संघ के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी रहेगी। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह-सरकार्यवाह तथा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी इसमें भाग लेंगे।
—