
बीबीएन,बीकानेर , 5 सितंबर। बीबीएस स्कूल के पूर्व छात्र शूरवीर शहीद मेजर जॉम्स थॉमस के जन्मदिन पर 6 सितंबर को बीबीएस स्कूल में एक भव्य एलुमनाई मीट री-यूनियन 2025 का आयोजन होगा। इस अवसर पर 1969 से अब तक के पूर्व छात्र एक मंच पर जुटेंगे। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह आयोजन तीन पीढ़ियों के मिलन का एक अनूठा उदाहरण बनेगा।
अब तक 400 से अधिक पूर्व छात्र पंजीकरण करा चुके हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि यह संख्या 800 से 1000 तक पहुंच सकती है। इस मौके पर न केवल देशभर से बल्कि यूके, सिंगापुर, कैलिफोर्निया और कनाडा जैसे देशों से भी पूर्व छात्र बीकानेर आएंगे। सभी अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा करेंगे और पुराने साथियों से मिलने का आनंद लेंगे।
कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। उनकी उपस्थिति से यह मिलन समारोह यादगार बन जाएगा। आयोजन की रूपरेखा फादर साजु ऑगस्टीन (प्रबंधक), फादर संदीप थॉमस (प्राचार्य) और फादर जसलीन (उप-प्राचार्य) के नेतृत्व में तैयार की गई है। समिति में शाजू के.बी., सत्वेन्द्र झा, अर्नॉल्ड जोसेफ, अमित नागर और अभिषेक बोहरा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है, “पूर्व छात्र ही बीबीएस की असली पहचान और गौरव हैं। यह पुनर्मिलन सिर्फ यादों को ताजा करने का नहीं बल्कि उन नायकों को सम्मान देने का अवसर भी है जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा की।”
बीबीएस एलुमनाई मीट 2025 को संस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा पुनर्मिलन माना जा रहा है। यह आयोजन न केवल स्कूल की गौरवशाली परंपरा को जीवंत करेगा, बल्कि नई पीढ़ियों तक उसकी विरासत भी पहुंचाएगा।
—