
बीबीएन, नेटवर्क, 31 जुलाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामान पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने और रूस से ऊर्जा व रक्षा संबंधी ख़रीद पर अतिरिक्त दंड लगाने की घोषणा कर दी है। इसके असर से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार धड़ाम हो गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक लुढ़क कर 80,695.50 पर और निफ्टी 212.8 अंक गिरकर 24,642.25 पर आ गया।
ट्रंप का यह कदम नई दिल्ली पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। हाल के दिनों में अमेरिका ने जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ अनुकूल व्यापार समझौते किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत से रूस से बड़े पैमाने पर तेल और सैन्य उपकरण की ख़रीद को लेकर यह दंड लगाया गया है। रूस से आयात पर दंड झेलने वाला भारत पहला देश बना है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, “भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से ऊर्जा व रक्षा से जुड़ी ख़रीद पर दंड, भारतीय निर्यात और अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं के लिए अल्पावधि में बुरी खबर है। भले ही आगे बातचीत से शुल्क में कुछ कमी आए, लेकिन निकट भविष्य में जीडीपी और निर्यात पर इसका असर दिखेगा।”
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक को सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ा।