
पटाखों से आंखों की सुरक्षा के लिए एएसजीआई हॉस्पिटल की अनूठी मुहिम
बीबीएन,बीकानेर, 17 अक्टूबर। दीपावली की रोशनी के बीच आंखों की सुरक्षा को लेकर एएसजीआई हॉस्पिटल ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अस्पताल ने घोषणा की है कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पटाखों से हुई आंख की चोटों के लिए 15 से 24 अक्टूबर तक नि:शुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी की सुविधा दी जाएगी। यह सेवा अस्पताल के रानीबाजार स्थित केंद्र पर उपलब्ध होगी।
पत्रकारों से बातचीत में अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पंकज ढाका ने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य “ओनली द बेस्ट के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टि स्वास्थ्य” सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यदि परामर्श के दौरान किसी बच्चे को सर्जरी की आवश्यकता होगी तो ऑपरेशन का खर्च नहीं लिया जाएगा, केवल फार्मेसी, एनेस्थीसिया और ऑप्टिकल सेवाओं की लागत मरीज को वहन करनी होगी।
राष्ट्रीय आंकड़ों का हवाला देते हुए डॉ. ढाका ने बताया कि वर्ष 2023 में देशभर में पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें से लगभग 60 प्रतिशत पीड़ित 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे थे। लगभग 10 प्रतिशत मामलों में स्थायी दृष्टि हानि हुई। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि दीपावली जैसे उत्सवों के दौरान सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
अध्ययनों के अनुसार, त्योहारों के समय दर्ज आपात नेत्र-आघात के 20 प्रतिशत मामले पटाखों के कारण होते हैं, जिनमें बच्चों की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत रहती है। पत्रकार वार्ता में डॉ. अंशुमान गहलोत, डॉ. अभिजीत बेनीवाल, डॉ. गार्गी शर्मा और डॉ. शिवम बंसल भी मौजूद रहे।
—