
बीबीएन, नेटवर्क, 20 अगस्त। राजधानी में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सिविल लाइंस स्थित आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुन रही थीं, तभी भीड़ से निकला एक शख्स कागज थमाने के बहाने उनके करीब पहुंचा और देखते ही देखते थप्पड़ जड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को दबोच लिया और हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया या इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश है।
इस अप्रत्याशित हमले के बाद मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। बीजेपी नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हर सप्ताह ‘जनसेवा सदन’ में जनता की समस्याओं को सुनती हैं और संबंधित विभागों को उनके समाधान का निर्देश देती हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी की पहचान और हमले की मंशा को लेकर छानबीन कर रही है।
—