
शेरगढ़ में खेत में मिला पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा, पुलिस जांच में जुटी
बीबीएन, नेटवर्क, 14 अक्टूबर। नापाक इरादों वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से एक ओर सरहद पर नापाक हरकत सामने आई है। जोधपुर ज़िले के शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में शनिवार को एक अजीबो-गरीब घटना ने ग्रामीणों को चौंका दिया। गांव के एक खेत में एक हवाई जहाज के आकार का बड़ा गुब्बारा पेड़ में फंसा मिला, जिस पर अंग्रेज़ी में ‘Pakistan International Airlines (SGA)’ लिखा हुआ था।
गुब्बारा पाकिस्तान के झंडे के रंगों ,हरे और सफेद में रंगा था तथा उसकी टेल पर चांद और तारा का निशान बना हुआ था। इस पर कुछ बातें उर्दू में भी अंकित थीं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शेरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, गुब्बारे में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय खेतों की ओर जाते वक्त उन्होंने पेड़ पर एक चमकदार वस्तु देखी। पास जाकर देखा तो वह एक हवाई जहाज जैसा बड़ा गुब्बारा था। लोगों ने सावधानीपूर्वक उसे नीचे उतारा और सुरक्षित स्थान पर रख दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक सजावटी या प्रचारात्मक गुब्बारा प्रतीत हो रहा है, जो संभवतः हवा के रुख से यहां तक आ गया होगा।
हालांकि, ‘Pakistan International Airlines’ का नाम लिखा होने के कारण मामले को सुरक्षा की दृष्टि से गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि गुब्बारा कहां से उड़ाया गया और हवा के किस रास्ते से राजस्थान की सीमा में पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस विभागों को सूचना दे दी है। गांव में इस घटना को लेकर दिनभर चर्चा बनी रही और कई लोग उस गुब्बारे को देखने के लिए खेत तक पहुंचे।
—