
लॉरेंस–गोदारा नेटवर्क को झटका, विदेश में छिपा अहम सदस्य गिरफ्तार
बीबीएन, नेटवर्क, 14 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नेटवर्क से जुड़ा अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी एजेंसियों ने यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की सूचना पर की। गिरफ्तारी के बाद अब अमित पंडित को भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) दिनेश एम.एन. ने बताया कि अमित पंडित लंबे समय से विदेश में रहकर आपराधिक नेटवर्क को आर्थिक सहयोग पहुंचा रहा था। वह गैंग के लिए फाइनेंस मैनेजर की भूमिका निभा रहा था और भारत में होने वाली उगाही (extortion money) को विदेशों के जरिए संचालित करता था। इसके अतिरिक्त, वह गैंग के उन सदस्यों को भी विदेशी पनाह दिलवाता था जो भारत से भागकर छिपने की कोशिश करते थे।
एडीजी दिनेश एम.एन. के अनुसार, “अमित पंडित विदेशों में रहकर फर्जी दस्तावेज बनवाने, धन हस्तांतरण और शरण की व्यवस्था कराने में सक्रिय था। रोहित गोदारा जब भारत से फरार हुआ था, तब उसी ने उसके ठहरने और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी।” गैंग की इस आर्थिक रीढ़ को पकड़ने के लिए पुलिस ने बहुस्तरीय रणनीति अपनाई थी। डीआईजी योगेश यादव और डीआईजी दीपक भार्गव की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा ने किया।
जांच में सामने आया कि श्रीगंगानगर निवासी अमित शर्मा कई मामलों में वांछित था और विदेश जाकर सक्रिय रूप से बिश्नोई–गोदारा गैंग के लिए काम कर रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुंचने का रास्ता काफी हद तक साफ हो गया है।