
बलिया पर रंगदारी और हमले का आरोप, होटल मालिक घायल
बीबीएन, बीकानेर, 13 अक्टूबर। बीकानेर रेंज में गैंगस्टरों द्वारा रंगदारी वसूलने के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। एक बार फिर बीकानेर के कुख्यात गैंगस्टर बलिया पर एक बार फिर रंगदारी और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। सरदारशहर थाने में होटल व्यवसायी रूपाराम जाट (58) ने बलिया समेत चार नामजद और दस अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है, हालांकि प्रारंभिक जांच में रंगदारी की बात से इनकार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, रूपाराम जाट का होटल जयसंगसर गांव के पास तारानगर रोड पर स्थित है। 10 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे, होटल कर्मचारी सुभाष को रावतसर निवासी आशीष सिहाग का फोन आया। आशीष ने धमकी देते हुए कहा, “होटल अच्छा चल रहा है, या तो किराए पर दे दो या कमाई में हिस्सेदारी दो, वरना होटल बंद करवा देंगे।” सुभाष ने यह बात मालिक रूपाराम को बताई, जिन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की बात कही। लेकिन रात सवा 1 बजे, आशीष सिहाग अपने साथियों मुकेश जाट, सुनील मेघवाल, गैंगस्टर बलिया, डायमंड होटल के एक कर्मचारी और करीब 10 अन्य लोगों के साथ होटल पर हमला करने पहुंचा।
लाठी-डंडों से हमला, लाखों की तोड़फोड़
हमलावर तीन वाहनों एक कार, कैंपर और पिकअप में सवार होकर आए थे। उन्होंने होटल में घुसते ही गालियां बकते हुए रूपाराम पर लाठी और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में रूपाराम का हाथ टूट गया, जबकि होटल परिसर में खड़ी गाड़ियों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया गया है कि हमलावरों ने 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि दो दिन में पैसे दे दो या होटल किराए पर दे दो, वरना अगली बार “जान से खत्म” कर देंगे।
सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित रूपाराम और उनका परिवार फिलहाल गहरी दहशत में है। पुलिस ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और फुटेज का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
—