
बीबीएन,बीकानेर, 1 अगस्त। राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने वाले राजस्थान स्टेट बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट (सीनियर एवं अंडर-19 वर्ग) में बीकानेर सहित प्रदेश भर के होनहार खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। जयपुर स्थित एस.एम.एस. स्टेडियम में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में काव्या स्वामी ने अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया। इसके साथ ही वह अब नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
काव्या ने सीनियर गर्ल्स डबल्स में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। वहीं अंडर-19 बॉयज़ डबल्स में वेदांत जोशी और भुवनेश ओझा की जोड़ी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 गर्ल्स डबल्स में पूनम स्वामी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम, बीकानेर की इंदौर हॉल संचालन समिति के सचिव वीरेन्द्र सिंह, श्रवण भांभू, इन्द्र कुमार, नारायणदास पुरोहित, कोच हेमंत मोदी, चन्द्रवीर और आदर्श सहित कई खेलप्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शन प्रदेश में बैडमिंटन खेल को नई दिशा देंगे।