
बीबीएन,बीकानेर, 7 अगस्त। बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्मों जैसी एक breath-taking कार्रवाई में बीकानेर पुलिस ने 240 किलोमीटर तक पीछा कर कुख्यात इनामी अपराधी नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को नावां शहर से गिरफ्तार कर लिया। मामला सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, सस्पेंस, टक्कर, भागदौड़ और घायल पुलिसकर्मी तक पहुंचा।
🚨 सुबह शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
सुबह करीब 11 बजे बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम को इनपुट मिला कि नरेश बिश्नोई नोखा क्षेत्र में एक्टिव है। इसी एक सुराग पर पुलिस टीम ने नागौर, कुचामन होते हुए नावां तक पीछा किया। रास्ते भर बदमाश भागते रहे, गाड़ी बदलते रहे, दिशा बदलते रहे—लेकिन पुलिस पीछे हटने को तैयार नहीं थी।जब पुलिस ने चारों तरफ से घेरा, तो बदमाशों के पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा। नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथी मौके पर दबोच लिए गए।
जब बदमाशों ने पुलिस को दी टक्कर
नावां पहुंचते ही सांभर चौराहे पर पुलिस ने क्रेन और भारी फोर्स के साथ घेराबंदी कर दी। बदमाशों ने गाड़ी मोड़ भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार चूक गए। भागते समय उन्होंने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें हवलदार वासुदेव चारण घायल हो गए। उन्हें तुरंत कुचामन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
🔫 कौन है नरेश बिश्नोई?
- मादक पदार्थ तस्करी का मास्टरमाइंड
- लूटपाट और अवैध हथियार के मामलों में वांछित
- कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मामले
- पुलिस की नजर में ‘Most Wanted’