
बीबीएन,बीकानेर, 25 अगस्त। राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज़ 27 अगस्त से बीकानेर के सादुल स्पोर्ट्स स्कूल स्थित नव-निर्मित सिन्ट्रैथिक ट्रैक पर होगा। यह प्रतियोगिता पहली बार यहां आयोजित की जा रही है।
चार आयु वर्ग (20, 18, 16 और 14 वर्ष) में होने वाली इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 31 जिलों से 957 बालक और 498 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल 1455 एथलीट 291 पदकों के लिए दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार 27-28 अगस्त को बालक वर्ग की स्पर्धाएं और 29-30 अगस्त को बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।
राजस्थान एथलेटिक्स संघ के सचिव देवनारायण गुर्जर ने बताया कि ओवरेज खिलाड़ियों को रोकने के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है, वहीं डोपिंग जांच के लिए नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) की टीम भी मौजूद रहेगी। प्रतियोगिता के संचालन के लिए 80 तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि टीएसआर सिस्टम की जिम्मेदारी मुंबई की टीम को सौंपी गई है।
जिला एथलेटिक्स संघ बीकानेर के अध्यक्ष हेमाराम जाट ने कहा कि यह आयोजन बीकानेर में एथलेटिक्स की नई पहचान बनेगा। सभी एथलीटों को राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से दैनिक भत्ता और किराया सीधे ऑनलाइन उनके खातों में जमा कराया जाएगा। इस प्रतियोगिता में मघाराम कुलेरिया फाउंडेशन सहायक पार्टनर है।
विजेता एथलीटों का चयन आगामी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप और वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। चयन समिति का नेतृत्व डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान करेंगे। समिति में डॉ. रामनिवास, हरमनाराम, सुरेंद्र गुर्जर, चीफ कोच शंकर लाल वुनकर, संघ की अध्यक्ष शारदा जादम, सचिव देवनारायण गुर्जर और कोषाध्यक्ष कार्तिकेय शर्मा शामिल हैं।
—