
सुधीर चौधरी के परिजनों को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ में
बीबीएन, नेटवर्क, 24 सितंबर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे सेक्सटॉर्शन रैकेट का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर संग्राम” के तहत ढोलागढ़ देवी क्षेत्र से 22 वर्षीय सोहेल खान को हिरासत में लिया। आरोपी गोधा खुर्द गांव का निवासी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोहेल खान ने पत्रकार सुधीर चौधरी के परिजनों से संपर्क कर पहले विश्वास अर्जित किया और फिर निजी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया। धमकी दी गई कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वीडियो सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। इससे पीड़ित परिवारों में भारी मानसिक तनाव उत्पन्न हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से वीडियो भेजने और प्राप्त करने का काम करता था। जांच एजेंसियां अब उन देशों की पहचान कर रही हैं, जिनके नंबर इस नेटवर्क में इस्तेमाल किए गए हैं। फिलहाल आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
—