
बीबीएन, बीकानेर, 11 अगस्त। राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 123 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन शिक्षकों ने 2018 और 2022 में आयोजित आरईईटी परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की। इनमें से 95 फीसदी से ज्यादा शिक्षक जालोर जिले के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुई इन नियुक्तियों में फर्जी अभ्यर्थियों का उपयोग, जाली दस्तावेज़ जमा करना और भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी जैसे आरोप सामने आए हैं। शिक्षा विभाग ने आंतरिक जांच में अनियमितताएं मिलने के बाद संदिग्ध नियुक्तियों की सूची एसओजी को सौंपी थी।
एसओजी ने बताया कि इन शिक्षकों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 471 और 120बी के अलावा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने कहा कि राज्य के सभी विभागों में पिछले पांच साल की नियुक्तियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 123 मामलों में अलग-अलग जांच होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—