
हाईवे पर विस्फोट के बाद अफरा-तफरी, उपमुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर
बीबीएन, नेटवर्क, 8 अक्टूबर। सूबे की राजधानी जयपुर से सटे मौजमाबाद क्षेत्र में मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयावह हादसा हो गया। सावरदा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने एलपीजी सिलिंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिलिंडरों में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों में घिर गया।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उपमुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर
सूचना मिलते ही राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी की। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल वाहन के चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं, ट्रक चालक और परिचालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। डॉ. बैरवा ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है।
धमाके से दहला इलाका, जनहानि की सूचना नहीं
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के समीप खड़ा था। तभी पीछे से आ रहे केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही तेज धमाका हुआ और आग की लपटें फैल गईं। उन्होंने कहा, “फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की टीमों ने राहत-बचाव कार्य पूरा कर लिया है और स्थिति सामान्य है।” इस हादसे के बाद प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में एहतियात के तौर पर ट्रैफिक रोक दिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
—