
पान मसाला-जर्दा पर बढ़ी जीएसटी दर, अवैध कारोबार रोकने के लिए सख़्ती शुरू
बीबीएन, बीकानेर, 10 सितंबर। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में सेलेक्स जी.एस.टी. के सहायक आयुक्त भूपेंद्र छीपा के नेतृत्व में चेकिंग कार्रवाई के दौरान जयपुर रोड पर एक कंटेनर को ज़ब्त किया गया है।
कंटेनर में बिना बिल के 63 लाख रुपये मूल्य का पान मसाला व जर्दा भरा हुआ था। टीम ने माल जब्त कर लगभग 59 लाख 6 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही, इस अवैध खेप पर 29 लाख 35 हजार 440 रुपये कर देयता निर्धारित की गई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व संभागीय एंटी ईवेजन शाखा के संजय कुमार सोनी, अधीक्षक ने किया। उनके साथ निरीक्षक अतुल गोयल, कार्यकारी सहायक सूरजकुमार बिड़ोई, हेड हवलदार महेश कुमार जावा और हेड हवलदार कन्हैया लाल देवड़ा की टीम भी शामिल रही। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जी.एस.टी. काउंसिल के निर्णयों के अनुसार इस प्रकार की चेकिंग कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
—