
बीबीएन,बीकानेर, 7 अगस्त। बीकानेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वर्षों से कार्यरत अशैक्षणिक कर्मचारी इस बार भी वार्षिक वेतनवृद्धि से वंचित रह गए हैं। 2013 में तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा तय 5 फीसदी सालाना वेतनवृद्धि का लाभ अब तक इन कर्मचारियों को नहीं मिला है, जिससे उनमें गहरी नाराजगी है।
हाल ही में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने भी इस वेतनवृद्धि की सिफारिश की थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 26 जुलाई को जारी पत्र में इसे वित्तीय व प्रशासनिक अस्पष्टता के चलते रोक दिया गया। इससे कर्मचारियों में असंतोष और बढ़ गया।
काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
7 अगस्त को अशैक्षणिक कर्मचारियों ने दोपहर 12 से 1 बजे तक काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकला तो वे चरणबद्ध आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
संघर्ष समिति ने दी चेतावनी
संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललितेश इंद्रप्रस्थ ने 6 अगस्त को कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय अधिकारियों से बातचीत की थी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सिर्फ वेतनवृद्धि ही नहीं, बल्कि लंबित वेतन का भी भुगतान किया जाए।
प्रशासन पर ठहराई जिम्मेदारी
कर्मचारियों ने साफ कहा है कि यदि जल्द फैसला नहीं हुआ तो वे नियमित कामकाज से भी विरत हो सकते हैं। उन्होंने आंदोलन की जिम्मेदारी सीधे कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन पर डाली है।
—