
विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद
बीबीएन, नेटवर्क, 11 सितंबर। राजधानी में आतंकवाद के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के कई राज्यों से पाँच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में तीसरा आतंकी सूफियान है, जिसे दिल्ली से पकड़ा गया। उसके पास से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई है।
सुरक्षाबलों का मानना है कि यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने की दिशा में निर्णायक कदम है। जानकारी के अनुसार, सूफियान मुंबई का निवासी है और दिल्ली में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था।
झारखंड के इस्लामनगर में छापेमारी, दो गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, झारखंड, मुंबई समेत अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 12 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया। जांच में विदेशी आतंकी संगठनों, विशेषकर पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल और आईएसआई से संभावित संपर्कों की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस नेटवर्क का सरगना अशहर दानिश है, जिससे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्पेशल सेल और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रांची के इस्लामनगर से अशहर दानिश और आफताब को गिरफ्तार किया गया। अशहर दानिश बोकारो का निवासी है और उसके पास से हथियार तथा विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। वहीं आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया, जो मुंबई का रहने वाला है। दोनों पर आईएसआईएस से जुड़े स्लीपर सेल में शामिल होने और रासायनिक हथियार बनाने की योजना का आरोप है।
विस्फोटक सामग्री और केमिकल बरामद
जांच एजेंसियों को छापेमारी में हाईड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और हथियार मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये सामान आईईडी और अन्य घातक उपकरण तैयार करने के लिए जुटाए गए थे। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन आतंकियों का लक्ष्य दिल्ली-एनसीआर में बड़े पैमाने पर तबाही फैलाना था।
अब तक देशभर से पाँच संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है और जांच अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा एजेंसियाँ नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुँचने के प्रयास कर रही हैं।
—