
बीबीएन, बीकानेर, 16 अक्टूबर। तीन दिन चलने वाले 9वे धर्मेन्द्र गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट ने युवा खिलाड़ियों और फुटबॉल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया।
गर्ल्स कैटेगरी में मगन सिंह राजवी गर्ल्स ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि MSR फुटबॉल क्लब उपविजेता बनी। अंडर 14 में MUFC ने बच्ची क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर 17 लड़कों में मगन सिंह राजवी क्लब ने ट्रॉफी अपने नाम की।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मेघ सिंह, समाजसेवी रामजी सोनी, रहमत अली, और बिट्ठल हर्ष उपस्थित रहे। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए आयोजन टीम ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए खेल भावना और प्रतियोगितात्मक कौशल का अद्भुत मंच रही।
क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया और सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि टूर्नामेंट की सफलता में रेफरी कमरूदीन, राहुल ओझा और अभिषेक व्यास का योगदान अहम रहा। साथ ही, नेशनल स्तर पर चयनित खिलाड़ियों राधे ओझा, तनिष्क शर्मा और स्नेहा उपाध्याय का भी सम्मान समारोह में किया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अनिल छंगाणी, अभिषेक पुरोहित, युवराज, दिनेश, अंशुल, विवेक, देवेंद्र और लक्की पुरोहित जैसे युवा भी पूरी तत्परता के साथ लगे रहे। इस आयोजन ने पुष्करणा स्टेडियम में खेलों का उत्साह और फुटबॉल प्रेमियों की भीड़ को बढ़ावा दिया।
—