
बीबीएन,बीकानेर, 8 अक्टूबर । राज्य सरकार ने बुधवार को चिकित्सा शिक्षा प्रशासन में एक अहम फेरबदल करते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के जनरल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, यह आदेश मौजूदा प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी का कार्यकाल 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने से पूर्व जारी किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने कॉलेज प्रशासन की निरंतरता और शैक्षणिक गतिविधियों की सुचारूता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
इधर, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी डॉ. मनोहर लाल दवा को सौंपी जा सकती है। इस संबंध में शीघ्र ही आधिकारिक आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में इन दोनों अहम पदों पर नई नियुक्तियों से संस्थान के कार्यप्रणाली में नये सिरे से गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।
—