
बीबीएन, नेटवर्क, 9 अगस्त । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान नौवें दिन भी जारी है। बीती रात हुई भीषण गोलीबारी में भारतीय सेना के दो जवान , लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान घायल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तेज हुई। चार घायल जवानों में से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि “राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए वीरों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि। उनका साहस और समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।” सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह ऑपरेशन घाटी में हाल के वर्षों का सबसे लंबा सैन्य अभियान माना जा रहा है। शुरुआती रात में एक आतंकी मारा गया था, लेकिन शेष आतंकी अब भी घने जंगलों में छिपे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दुर्गम इलाके में स्थित घना वनक्षेत्र, प्राकृतिक गुफाएं, ऊंचे पहाड़, चरागाह और खानाबदोश समुदाय के डेरे ऑपरेशन को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं। माना जा रहा है कि जंगल में कम से कम आठ आतंकी तीन अलग-अलग ठिकानों पर मोर्चाबंद हैं।शनिवार सुबह भी गोलीबारी की खबर है। इस बीच, सेना ने इलाके के कुछ स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
—