
पांच मरीजों की हालत नाजुक,छह मरीजों की मौत
बीबीएन, नेटवर्क, 6 अक्टूबर। सोमवार तड़के Sawai Man Singh (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की ICU वार्ड में लगी भीषण आग ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते वार्ड जहरीले धुएं से भर गया। इस हादसे में छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल दल और प्रशासन हरकत में आया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ICU में फैला जहरीला धुआं
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग की शुरुआत एक शॉर्ट सर्किट से हुई, जो पलभर में पूरी ICU में फैल गई। “जहरीला धुआं पूरे वार्ड में भर गया, जिससे स्थिति भयावह हो गई,” उन्होंने बताया। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो ICU हैं। एक ट्रॉमा ICU और दूसरा सेमी-ICU। हादसे के वक्त यहां कुल 24 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 मरीज ट्रॉमा ICU में थे।
कोमा में थे ज्यादातर मरीज
डॉ. धाकड़ ने बताया, “आग की चपेट में आए अधिकांश मरीज कोमा में थे, इसलिए उन्हें बचाना बेहद कठिन रहा। स्टाफ और नर्सिंग टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला और मरीजों को ट्रॉलियों पर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश की।” इसके बावजूद छह मरीजों को नहीं बचाया जा सका। मृतकों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
पांच मरीजों की हालत अब भी नाजुक
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पांच अन्य मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने में जुटी है। हादसे के बाद बाकी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली प्रणाली की खामी को वजह बताया गया है।
—