
बीबीएन,बीकानेर, 10 सितंबर। बीकानेर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। अलसुबह करीब चार बजे रोहित गोदारा गैंग के बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चायल के घर पर धावा बोलते हुए 6 से 7 राउंड फायरिंग की। घटना उस समय हुई जब दो दिन पहले ही पुलिस ने इसी गिरोह से जुड़े अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। तब पुलिस ने आशंका जताई थी कि गैंग बड़ी वारदात कर सकता है, जो अब सच साबित हुई।
सूत्रों के मुताबिक, रोहित गोदारा गिरोह ने सुखदेव चायल से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस का मानना है कि रंगदारी न मिलने के कारण ही अपराधियों ने यह हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और एसपी कावेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी कावेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।
—